Slender man explained in hindi

स्लेंडर मैन एक काल्पनिक चरित्र है जिसे कई लोग सच भी मानते हैं।इस काल्पनिक पात्र पर उपन्यास भी लिखे गए हैं और फ़िल्म भी बनी है।
Slender man 2018
यह फ़िल्म अमेरिकन सुपर नेचुरल फ़िल्म है जिसने काफी बढ़िया बिजनेस किया है।
स्टोरी:
यह कहानी शुरू होती है एक छोटे से शहर में जहां रहने वाली 4 सहेलियाँ स्लेंडर मैन का आह्वान करती हैं।इसके एक सप्ताह बाद उनमे से एक लड़की केटी गायब हो जाती है।बाकी 3 सहेलियाँ उसके घर जाती हैं ताकि कोई हिंट मिल सके। केटी का पिता उसकी गुमशुदगी का इल्जाम उसकी सहेलियों पर लगाता है।

बाद में उन सहेलियों को मालूम चलता है कि केटी जादू टोना करती थी और वो स्लेंडर मैन से जुड़ना चाहती थी।
अब तीनो ये तय करती हैं कि स्लेंडर मैन को बुलाया जाए और उससे केटी को वापस मांगा जाए और बदले में उसे कुछ और दिया जाए।लेकिन ऐसा करते वक़्त किसी को भी अपनी आंख नही खोलनी लेकिन उनमें से एक डर की वजह से अपनी आंख खोल देती है और स्लेंडर मैन उसकी आँखों के सामने होता है और उसका मानसिक संतुलन बिगड़ जाता है
कहानी आगे बढ़ती है और दूसरी सहेली जिसका नाम हेली है उसकी छोटी बहन लिजी की तबियत बिगड़ती है और उसे हॉस्पिटल में भर्ती किया जाता है।हेली को पता चलता है कि उसकी सहेली ने स्लेंडर मैन से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की थी और इसके लिए लिजी की सहायता ली थी।अब अपनी बहन को बचाने का उसके पास एक ही उपाय है कि वो खुद को स्लेंडर मैन के हवाले कर दे  और यही इस फ़िल्म का अंत है

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

पुराना मन्दिर (purana mandir)1984 story

खूनी महल - हिंदी हॉरर फिल्म 1987