Jeepers Creepers (2001)film story explained in hindi

 Jeepers creepers एक अमेरिकन जर्मन हॉरर फिल्म है जो 2001 में बनी थी।फ़िल्म एक ऐसे शैतान के बारे में है जो लोगो को खाकर जीता है।वो हर 23 साल बाद जागता है और फिर 23 दिनों तक खाता है इंसानों को और फिर सोने चला जाता है।फ़िल्म में उसकी कोई पूर्व कथा या कोई इतिहास नही बताया गया है।
 प्रस्तुत फ़िल्म शुरू होती है जहां 2 भाई बहन डैरी और ट्रिश कार से अपने घर जा रहे हैं।रास्ते मे उन्हें एक रहस्यमय ट्रक ओवरटेक करता है।थोड़ा आगे बढ़ने पर उन्हें वो ट्रक एक पुराने खाली पड़े चर्च के पास रुका हुआ दिखता है जहां एक आदमी लाशों को किसी पाइप में डाल रहा है।तभी वो आदमी इन लोगो को देख लेता है और अपने ट्रक में बैठ कर उनके पीछे लग जाता है
 फिर किसी तरह उससे पीछा छुड़ाकर ट्रिश और डैरी दोबारा उसी चर्च के पास आते हैं और डैरी उस पाइप में झांकने के चक्कर मे उसके अंदर गिर जाता है जहां उसे कई लाशें दिखती हैं जिन्हें एक साथ सिलकर दीवार से चिपका दिया गया है।

 इसके बाद ट्रिश और डैरी भाग कर एक नजदीकी रेस्टॉरेंट में पहुचते हैं जहां वो पुलिस को इसकी सूचना देते हैं और डैरी को एक फोन आता है जिसपर एक औरत उसे बताती है कि उस पर खतरा मंडरा रहा है।
 तभी अचानक हुए शोर गुल से उनको मालूम पड़ता है कि कोई उनकी कार खोलकर उनके कपड़े सूंघ रहा था और आहट सुन कर भाग गया।
इसके बाद उनके साथ 2 पुलिस वाले अपनी कार में उनके पीछे पीछे चल देते हैं और पुलिस वालों को ये खबर मिलती है कि उस चर्च में आग लग गयी और वहां कोई सबूत नही मिला।

 इसके बाद उस पुलिस कार पर उसी आदमी का हमला होता है जो दोनों पुलिस वालों को मारकर उनकी लाश अपनी ट्रक में डाल देता है।
 ट्रिश और डैरी जान बचाकर भागते हैं और एक घर मे जाकर हेल्प मांगते है जिस घर मे सिर्फ एक बूढ़ी महिला रहती है लेकिन वो शैतान उसे भी मार डालता है और फिर उससे बचने के चक्कर मे ट्रिश उसे अपनी कार से कुचल देती है और तब वो देखते हैं कि उस अधमरे शैतान का एक बड़ा पंख फड़फड़ा रहा है
 फिर ट्रिश और डैरी भागकर नजदीकी पुलिस स्टेशन पहुँचते हैं वहां उनसे एक महिला मिलने आती है जो बताती है कि उसने ही उनको फोन किया था और उसके अंदर खतरों के आभास कर लेने की शक्ति है और वो बताती है कि उस शैतान का नाम क्रीपर है जो सदियों पुराना है वो हर 23 साल पर जागता है और 23 दिन तक खाता है और वो अपने शिकार सूंघ कर पसन्द करता है।वो अपनी नाक से अपने शिकार का डर सूंघता है
 कुछ देर बाद क्रीपर पुलिस स्टेशन में घुस आता है और कैदियों को मार कर खाता है और अपने घायल शरीर को ठीक करता है।पुलिस उससे लड़ने की कोशिश करती है लेकिन कई पुलिस वाले भी मारे जाते हैं।फिर वो खोजते खोजते ट्रिश और डैरी तक पहुँच जाता है और डैरी को लेकर उड़ जाता है
फ़िल्म के आखरी दृश्य में ट्रिश अकेली अपने घर चली जाती है और फिर एक सुनसान कारखाने का दृश्य दिखाया जाता है जहां क्रीपर बैठा हुआ है और डैरी का सर रखा हुआ है जिसकी आंखें गायब हैं
यहीं ये फ़िल्म समाप्त हो जाती है
इसके बाद इसके 2 पार्ट और आ चुके हैं और उन्हें भी दर्शकों ने काफी पसंद किया
मिलते हैं जल्दी ही अगले पार्ट के साथ

Comments

Popular posts from this blog

पुराना मन्दिर (purana mandir)1984 story

Slender man explained in hindi

खूनी महल - हिंदी हॉरर फिल्म 1987