Howl (2015 horror film) story in hindi
Howl Film रिलीज हुई 2015 में Director - Paul Hyett Cast - Ed spelers Sean Pertwee Holly Weston Shaun MacDonald Elliot Cowan फ़िल्म की कहानी जुड़ी है एक ट्रेन से ,उसमे सफर कर रहे यात्रियो से और उन पर हमला करने वाले भयंकर जीवों से तो फ़िल्म शुरू होती है जहां कुछ यात्री ट्रेन में बैठे हैं और ट्रेन एक जंगल से गुजर रही है तभी ट्रेन से एक हिरन टकराता है और ट्रेन रुक जाती है,ट्रेन का ड्राइवर ट्रेन से उतरता है और हिरन की लाश को ट्रेन के नीचे से निकाल देता है और तभी उसके ऊपर वक भेड़िया मानव हमला कर देता है जब काफी देर तक ड्राइवर नही लौटता तब बाकी यात्री यह फैसला करते हैं कि वो ट्रेन से उतर कर पैदल ही स्टेशन तक जाएंगे और वो सब ट्रेन से उतर जाते हैं लेकिन कुछ दूर आगे जाते ही उनको ट्रेन ड्राइवर की क्षत विक्षत लाश दिखती है और वो सब वापस ट्रेन की तरफ चल देते हैं और एक रहस्यमय जीव उनका पीछा करता है और ट्रेन में घुसने से पहले एक बुजुर्ग महिला को घायल कर देता है। यह रहस्यमव जीव एक भेड़िया मानव होता है जो बाद में ट्रेन में घुस कर यात्रियों पर हमला कर देता है लेकि...
Comments
Post a Comment