Trick'r Treat :Hollywood Horror Movie Story Explained in Hindi

Trick'r Treat movie आधारित है हैलोवीन नामके त्योहार पर।हैलोवीन नाम का त्योहार भूत प्रेत आत्मा से जुड़ा हुआ एक त्योहार है।इस दिन लोग अपने घर को डरावने ढंग से सजाते हैं और बच्चे भूत की पोशाक पहनकर घर घर जाकर कैंडी मांगते हैं
इस फ़िल्म में ये बताया गया है कि हैलोवीन के कुछ नियम हैं जिन्हें तोड़ना नही चाहिए और एक शैतान को भी दिखाया गया है जिसका नाम सैम है जो एक छोटे बच्चे के आकार का है और एक मास्क पहने रहता है
इस फ़िल्म में अलग अलग कहानियों को दिखाया गया है
पहली कहानी में एक प्रेमी जोड़ा है जो अपने घर आता है और उस जोड़े में जो लड़की है उसे ये त्योहार पसन्द नही और वो सारी सजावट को खराब कर देती है।लड़का उसे ऐसा करने से रोकता है लेकिन वो उसकी बात नही मानती।तो उसकी कोई अज्ञात व्यक्ति हत्या कर देता है और दूर सैम को खड़ा दिखाया जाता है

दूसरी कहानी में एक बदमाश बच्चा सजावट खराब करता हूं और कैंडी चुरा कर खा जाता है और उसे उसका स्कूल टीचर जहरीली चॉकलेट खिलाकर मार देता है और वो उसकी लाश को तो गाड़ देता है लेकिन उसके सर को अपने घर मे रखकर अपने बेटे के साथ उसके साथ हैलोवीन मास्क बनाता है

तीसरी कहानी है लड़कियों के एक ग्रुप की जो अपने अपने प्रेमी चुनकर जंगल मे कही मौज मस्ती करने जाती हैं और जो लड़की उनमे से सबसे छोटी होती है वो किसी लड़के की तलाश करती है और उसके पीछे एक वैम्पायर लग जाता है।बचते बचते वो जंगल मे वही पहुँचती है जहां उसकी सारी सहेलियाँ अपने प्रेमियो के साथ होती हैं फिर वो भी उस वैम्पायर के पास आ जाती है और कुछ देर बाद सारी लड़कियाँ वैम्पायर में बदल जाती हैं और सारे लड़को को मार डालती हैं

अगली कहानी में बच्चो का एक ग्रुप एक ऐसी जगह जाता है जहां एक दूरघटना हुई थी कुछ मंदबुद्धि बच्चो को ले जा रही बस तालाब में डूब गई थी लेकिन ड्राइवर गायब हो गया था ।तो ये सारे बच्चे नकली भूत बनकर अपने ग्रुप की एक लड़की को डराते हैं और वो डरकर भाग जाती है लेकिन उस तालाब से असली भूत बच्चे बाहर आकर उन बच्चो को मार देते हैं

आखरी कहानी में एक चिड़चिड़ा बूढ़ा जो अकेला रहता है
उसके घर मे सैम घुस जाता है और उसे जान से मारने की कोशिश करता है लेकिन उसे एक लोलिपॉप मिल जाता है और वी उसे लेकर चला जाता है।यहां एक तस्वीर दिखती है जिससे पता चलता है कि वो बूढा ही वो बस ड्राइवर था और अब वो भूत बच्चे आकर उस ड्राइवर को मार डालते हैं

और इस तरह ये फ़िल्म समाप्त होती है।
देखने मे ये फ़िल्म काफी मनोरंजक और रोमांचक है और हैलोवीन पर बनी बेहतरीन फिल्मो में से एक है
A Must Watch Movie --
Trick'r Treat

Comments

Popular posts from this blog

पुराना मन्दिर (purana mandir)1984 story

Slender man explained in hindi

खूनी महल - हिंदी हॉरर फिल्म 1987